ऐरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी का 14 वा स्थापना दिवस समारोह
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ऐरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज अपना 14 वा स्थापना दिवस समारोह अध्य्क्ष रश्मि टेरेंस के निर्देशानुसार शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की शानदार प्रस्तुती देकर मनाया। गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके अतिथियों ने की। कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में संस्था द्वारा अपने अतिथियों का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इसके बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्रों अंशिका नागर , अंश पंवार , अर्जुन तोमर, अभिनव चौहान,अभय सिंधु, दिव्यम गर्ग ,व्योम वर्मा, आशीष शर्मा,आदित्य जैन ने पीपीटी के माध्यम से संस्था के मुख्य प्रोजेक्ट जीविका, दाना पानी, ऐरोन पाठशाला, पर्यावरण रक्षा , स्वास्थय, महिला जागरूकता, व अन्य प्रोजेक्ट को में चल रहे कार्यो को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम ऐरोन पाठशाला के बच्चों ने ज्योति चौधरी के निर्देशन में जहाँ अपनी शानदार प्रस्तुति दी वही मार्शल आर्ट का बेहतरीन प्रदर्शन करके दर्शकों को तालिया बजाने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर डॉ अजय सिंह ने कहाकी संस्था से में शरुआती दिनों से ही जुड़ा हुआ हूं। संस्था आज हर क्षेत्र में कार्य करके कार्य करके लोगो की सेवा कर रही है इसके लिए हम सबको संस्था की अध्य्क्ष रश्मि टेरेंस व उनकी पूरी टीम पर गर्व है। समारोह में मुख्य अतिथि मेयर डॉ अजय सिंह ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। समारोह में रविंद्र मिगलानी ,कुलदीप धमीजा ,विश्वजीत पुंडीर ,सुषमा बजाज , बबिता मलिक अलका कुमार , हरेंद्र चढ्ढा ,मंजीत शाह , संजय कपूर ,विजय वशिष्ठ सुनील सूरी , नीरज माहेश्वरी, संजय गुप्ता ,अनूप खन्ना , आशिक छाबड़ा ,राही छाबड़ा शरद भार्गव अभिषेक गोयल, अजय सिंघल अनुराग सेठ , काजल खुराना श्वेता बेदी,पूजा गिलहोत्रा, बृजेंद्र त्रिपाठी , संजय अग्रवाल , हेमंत अरोड़ा ,संजय शर्मा, राकेश अरोड़ा गुलफाम अली, हेमंत आहूजा ,वीना बजाज, अनुपम महाजन ,नीना ढींगरा ,तनवीर अहमद, शहजाद अली, डॉ पंकज खन्ना, शुभम जैन ,सतनाम सिंह, अमित ढींगरा,आर के शर्मा ,गौरव गाबा, अनमोल खुराना सुधीर पंवार , अमित त्यागी ,शुभम जैन, दलजीत कोचर ,चंद्रजीत निक्कू, अनूप खन्ना अशोक छाबड़ा समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । ऐरोन टीम से संस्थापक ओसवीं टेरेंस, राहुल गुंदेव, खेमचन्द सैनी, शशांक शर्मा, जसपाल भट्टी, आयुष जैन, शगुन खुराना, गीता चौहान, बीड़ी शर्मा, वीरेंद्र मान, दीपिका वर्मा, ज्योति चौधरी, मो फौजी, पिया मोली, मनीषा शर्मा , मेड्डी शर्मा, निशा शर्मा, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बड़े ही सुंदर ढंग से प्रमुख एंकर सन्दीप शर्मा व गगनदीप ने संयुक्त रूप से किया ।
0 टिप्पणियाँ