हेल्प फाउंडेशन ने 10 जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताब की तक़सीम
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- युवा पीढ़ी को नई दिशा देने वाले भारत रतन डाक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम साहब को याद करते हुए आज हेल्प फाउंडेशन ने 10 जरूरतमंद बच्चों को कॉपी तक़सीम की
हेल्प फाउंडेशन के सचिव मुदस्सिर अलीे ने बताया कि हम लगातार कई सालों से गरीब बच्चों के लिए एक मिशन चला रहे हैं हमारे मिशन का नाम एक कपड़ा एक_किताब है। जहां जरूरत होती है हम पहुँच जाते है हम लगातार लोगों की सेवा करते आ रहे हैं और इन 5 सालों में हमने हजारों की तादाद में कॉपी किताब और कपड़े तक्सीम किये है पिछले महीने हुई बाढ़ में भी हमारे फाउंडेशन ने कई सो लोगों तक खाना दूध नाश्ते का सामान कपड़े अन्य सामग्री पहुंचाई है। और जब तक ऊपर वाले ने ये ज़िन्दगी दी है ये नेक कार्य करते रहेंगे, और में गुजारिश भी करता हूँ उन सम्पन लोगो से आप भी आगे आये और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दिलाने मे अपना योगदान दे।
0 टिप्पणियाँ