Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक देवेंद्र निम ने-ग्रामीणों के बीच बैठकर सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 103 वां संस्करण

विधायक देवेंद्र निम ने-ग्रामीणों के बीच बैठकर सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 103 वां संस्करण

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 103 वां संस्करण क्षेत्रीय विधायक ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच बैठकर सुना।बाद में विधायक ने फल व छायादार पौधे रौपित कर सरंक्षण का संकल्प दिलाया।

रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 103 वे संस्करण को क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने गांव बुड्ढा खेड़ा गुर्जर में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों के बीच बैठकर सुना।बाद में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का यह कहना कि सर्वजन हिताय ही भारत की भावना है, ग्रामीणों ने बहुत  सराहनीय है।  बाद में देवेंद्र निम ने गांव में फल व  छायादार पौधे रोपित किये व संकल्प दिलाया कि लगाए पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें।इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख नक्षत्र पँवार, संजय राठी, नगर अध्यक्ष प्रवीण सैनी, प्रमोद कौशिक, आदि  कार्यकर्ताओ के नेतृत्व में बूथों पर पीएम के मन की बात को सुना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा