ओवरलोडेड वाहनों के अवैध संचालन पर लगाया जाए प्रभावी अंकुश - डॉ0 दिनेश चन्द्र
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता मे नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में ओवरलोडेड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में खनिजों का परिवहन करने वाले सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लगी होनी चाहिए। इसके लिए उपजिलाधिकारी, परिवहन एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से सघन प्रवर्तन अभियान चलाकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट न लगी होने की स्थिति में वाहनों को खनन पट्टों, भण्डारण स्थल में प्रवेश न दिया जाए। जो वाहन चालक ओवरलोडिंग में संलिप्त पाये जाते है, नम्बर प्लेट के साथ छेडछाड करते है, नम्बर प्लेट छिपाते है एवं अपठनीय नम्बर प्लेट लगाकर वाहनों को संचालित करते है, उन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स का निरस्तीकरण एवं उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बिना माइन टैग वाले वाहनों के खनन पट्टा क्षेत्र अथवा भण्डारण स्थल पर प्रवेश न हो। जन सामान्य हेतु निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि ओवरलोडिंग के कारण होने वाली जन-धन हानि एवं सडक मार्गों की क्षति को रोका जा सके। उन्होने निर्देश दिए कि ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र सहित समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं खनन तथा परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ