Ticker

6/recent/ticker-posts

डा0 नवाज़ देवबंदी साहब राष्ट्र की अमूल्य धरोहर-इस्लाम क़ुरैशी

 डा0 नवाज़ देवबंदी साहब राष्ट्र की अमूल्य धरोहर-इस्लाम क़ुरैशी

रिपोर्ट -नदीम निजामी

नकुड़-विख्यात शायर व देश कीअज़ीम शख्सियत डा0 नवाज़ देवबन्दी का जन्मदिन हमसफ़र सामाजिक संस्था के कार्यालय पर शानदार तरीक़े से मनाया गया। जिसमें कस्बे के गणमान्य लोगों ने शामिल होकर उनके लंबे जीवन की कामनाएं की।

रविवार को यहां पीपलतला स्तिथ हमसफ़र सामाजिक संस्था के मुख्य कार्यालय पर डा0 नवाज़ देवबंदी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सरंक्षक सेठ मुहम्मद इस्लाम क़ुरैशी ने कहा हज़ारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है दीदह वर पैदा। कहा नवाज़ साहब राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। नवाज़ देवबंदी को इस युग का सर सैयद कहा जाए तो ग़लत नही होगा। संस्था संरक्षक  डा0 केपी पंवार ने कहा नवाज़ देवबंदी का जीवन समाज सेवा को समर्पित है। नगर पालिका सभासद व संस्था के महासचिव अनुज सिंघल एडवोकेट ने नवाज़ देवबन्दी को याद करते हुए कहा कि आज हम उस अज़ीम शख्सियत का जन्मदिन मना रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन को शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय युवाओं को समर्पित कर दिया है।संस्था अध्यक्ष डा0 साकिब खान ने कहा डा0 नवाज़ देवबन्दी का जीवन अनुसरणीय है, उन्होंने एक मिसरे के साथ अपने सम्भोधन का अंत किया ज़िंदगी ऐसी जियो कि रश्क़ दुश्मन भी करे, अंत में साकिब खान ने केक काटकर तथा मिष्ठान वितरण कर उपस्थित लोगों का मुंह मीठा कराया। कार्यक्रम में अजय गर्ग, अजहर मलिक, काज़ी शाहिद अहमद, राजेश प्रधान, मेहरबान प्रधान, कुलदीप कुराली, सुखबीर सहगल, डा0 शारिक, शादाब आब्दी सभासद वरूण मित्तल, अरशद क़ुरैशी, पूर्व सभासद शबाना सिद्दीक़ी, अमजद शब्बू खान, डा0 असलम खान, अंजू त्यागी, पूर्व सपा नगर अध्यक्ष अकरम खान, नदीम निज़ामी, हैदर अली, कलीम अहमद, फरमान निज़ामी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत