कु0 हर्षिका राणा के मेडल जीतने पर किया गया सम्मानित
सहारनपुर-जनपद की उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के दिये गये निर्देशों के क्रम में क्रीडाधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना ने 24 से 30 जून तक राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कु0 हर्षिका राणा ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करके सहारनपुर वापस आने पर उनके पिता श्री विक्रम सिंह राणा, जिला सचिव अनुज राणा, प्रशिक्षक हितेन्द्र सिंह, प्रताप सैनी व स्टेडियम के खिलाड़ियों के साथ उनका स्वागत किया।
क्रीडाधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना ने जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से कु0 हर्षिका राणा को आर्थिक सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया। कु0 हर्षिका राणा ने भोपाल में 63-66 किग्रा भार वर्ग में उ0प्र0 की और से प्रतिनिधित्व किया था, इन्होंने आन्ध्र प्रदेश व तमिलनाडू को 5-0, 5-0 से मात दी। कु0 हर्षिका राणा कक्षा-12 की छात्रा है, भविष्य को देखते हुए कु0 हर्षिका राणा हरियाणा रोहतक में आगे की प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करेगी। कु0 हर्षिका राणा ग्राम शिमलाना की बेटी है, इन्होंने पूर्व में भी भोपाल में रजत पदक प्राप्त किया था। इस अवसर पर बी0जे0पी0 मण्डल अध्यक्ष श्री विजेन्द्र राणा, एडवोकेट दुष्यन्त राणा प्रदेश महामंत्री उ0प्र0 क्षेत्रीय महासभा, एडवोकेट मैनपाल चौहान, एडवोकेट श्री धर्मेन्द्र गहलोथ, रासेतू राणा सहारनपुर महानगर अध्यक्ष उ0प्र0 क्षेत्रीय महासभा, श्री विजय पाल सिंह, श्री सोनू मोंगा, श्री सोनू चौधरी, अनिल शर्मा व परिवार जनों ने पुष्प माला से सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ